गिरीडीह: लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसे देखते हुए विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा देने की कवायद तेज हो गई है. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस दिशा पहल शुरू करते हुए गिरिडीह जिला में शिक्षा का कमान संभाल रहे अधिकारियों के साथ बैठ कर कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में गिरीडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा डीईओ, डीएसई और जिला के 6 प्रखंड के बीईईओ शामिल थे.
डिजिटल के माध्यम से जारी रहेगी बच्चों की शिक्षा
शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि बीते 28 अप्रैल को भारत सरकार के शिक्षा मंत्री के साथ राज्य के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में मैं भी शामिल हुआ था. उन्होंने बैठक में डिजिटल शिक्षा शुरू करने के प्रति काफी रुचि दिखाई थी. कोरोना महामारी से देश को लोगों को बचाने को लेकर देश मे किये गए लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हो रही थी. विद्यार्थियों को शिक्षा निरंतर जारी रहे, इसे लेकर जिला के शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक कर शिक्षा को बढ़ावा देने के दिशा में कई निर्देश दिया गया.
ये भी देखें-रामगढ़ः मजदूरों को लेकर जा रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
उन्होंने कहा डिजिटल शिक्षा, टीवी चैनल, मोबाइल एप के माध्यम से दी जानी है इसे किस तरह से बेहतर करना है इसे लेकर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे. शिक्षा को आगे बढ़ने को लेकर जो भी काम करना होगा उसे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चो की पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरा करने को लेकर स्कूल में 5 घंटे की जगह 7 घंटे पढ़ाई कराई जाएगी और शनिवार को हाफ टाइम की जगह फूल टाइम पढ़ाई करने के निर्देश दिया है ताकि विद्यार्थियों का कोर्स पूरा किया जा सके.