गिरिडीहः लॉकडाउन में ऐसी कई तश्वीर देखने को मिल रही जो आंखों के साथ-साथ दिल को भी सुकून पहुंचा रही है. ऐसी ही तश्वीर गिरिडीह शहर से सटे सिहोडीह में देखने को मिल रही है. यहां पर लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए पुलिस सहायत केंद्र में तैनात सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद और दण्डाधिकारी मनोज कुमार न सिर्फ स्थानीय युवकों के सहयोग से केंद्र के समीप ही मास्क बनवाकर बांट रहे हैं. बल्कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
गिरिडीहः मास्क से लेकर भोजन तक दे रहे हैं पुलिसकर्मी, हर राहगीर का रख रहे ख्याल - पुलिस सहायता केंद्र में तैनात कर्मी कर सहे लोगों की मदद
गिरिडीह के सिहोडीह में तैनात पुलिसकर्मी हर राहगीर का ख्याल रख रहे हैं. राहगीरों को मास्क से लेकर भोजन तक उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की दी जानकारी
ट्रक चालकों को रोककर पूछा कुशलक्षेम, कराया भोजन
मास्क बांटने के अलावा बुधवार को यहां पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद ने मार्ग से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया. चालकों से कुशलक्षेम पूछा और यह भी जानकारी ली की चालक सह चालक ने भोजन किया या नहीं. जिन चालकों ने कहा कि उन्होंने भोजन नहीं किया उन्हें भोजन भी करवाया. प्रमोद का कहना है कि झारखंड पुलिस तो सेवा ही लक्ष्य के आधार पर काम करती है. अभी तो विपदा की घड़ी में सभी की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है.
TAGGED:
पुलिस सहायता केंद्र