झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर, जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण - गिरिडीह में पुलिस ने मास्क का वितरण किया

गिरिडीह के बगोदर में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर है. पुलिस बगोदर नाका के पास पहरा देकर बगैर मास्क लगाए आवागमन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. लोगों के बीच मास्क का वितरण भी क रही है.

Police distributed masks among the needy in giridih
मॉस्क का वितरण

By

Published : Jun 14, 2020, 10:28 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गंभीर दिख रही है. पुलिस जहां बगोदर नाका के पास पहरा देकर बगैर मास्क लगाए आवागमन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बगैर मास्क लगाए बैंकिंग प्रतिष्ठान पहुंची महिलाओं और सब्जी बेचने वालों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

सब्जी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे बिना मास्क लगाए न तो सब्जी बेचें और न हीं बगैर मास्क लगाए सब्जी लेने वालों को सब्जी दें. महिलाओं से अपील की गई कि वे मास्क पहनकर हीं सार्वजनिक स्थानों पर जरूरी कार्यों के लिए आवागमन करें.

ये भी देखें-रांची में सरेशाम गोली मारकर एक युवक की हत्या, कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का था शूटर

नाका में तैनात पुलिस जवानों की करतूत से परेशानी

कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने सहित अन्य कार्यों की निगरानी के लिए यहां तैनात जवानों के कारनामों से लोगों में नाराजगी है. इस दौरान भोले- भाले लोगों से डरा- धमकाकर पैसे की भी वसूली की जाने की चर्चा है. इसके अलावा जवानों की ओर से लाठियां भी बरसाई जाती है. इसकी शिकायत थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह को मिलने पर उन्होंने नाका में तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जवानों पर भी निगरानी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details