झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जंगल से कर रहा था लकड़ी की तस्करी, वनरक्षी को देख गाड़ी छोड़ हुआ फरार - ईटीवी झारखंड

डुमरी के मंझलाडीह गांव के पास फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अवैध लकड़ी से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. लकड़ी की कीमत लगभग चालीस हजार रुपये बताई जा रही है. ट्रेक्टर में सीरीस का 13 बोटा भी था. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बतायी जा रही है.

जब्त वाहन

By

Published : Jul 21, 2019, 10:03 PM IST

गिरिडीह/डुमरी: शनिवार को में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अवैध लकड़ी से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. विभाग की टीम को देखकर चालक भाग निकला. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक की तालाश ज़ारी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
वनरक्षी दीपक महतो और राहुल कुमार, राजाभीठा से वन रोपण कर लौट रहे थे. तभी देखा कि मंझलाडीह की ओर से एक लकड़ी लदा ट्रैक्टर जा रहा है. वनरक्षी दीपक महतो के रोकने के बावजूद चालक तेजी से भागने लगा. जिसे देख वनरक्षी ने ट्रैक्टर का पीछा किया. कुछ देर पीछा करने के बाद वनरक्षी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये. चोटिल हो गए वनरक्षी को गिरता देख ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर वहीं रोक कर भाग निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details