डुमरी/गिरिडीह: दो दिन पहले धनबाद में खंडित की गई विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा से कुरमी-कुड़मी समाज के लोग आक्रोश में हैं. विरोध में उन्होंने डुमरी चौक पर सीएम रघुवर दास का पुतला जलाया.
गिरिडीहः लोगों ने जलाया CM का पुतला, कहा-झारखंड के महानायकों को अपमानित करना बंद करो - झारखंड समाचार
धनबाद के महुदा मोड़ पर दो दिन पहले विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा को खंडित किया गया था. जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया और सीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
सीएम का पुतला जलाया
इस दौरान विरोध में शामिल लोग विनोद बिहारी महतो अमर रहे, झारखंड के महानायकों को अपमानित करना बंद करो, धनबाद प्रशासन मुर्दाबाद, धनबाद प्रशासन 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करो और रघुवर दास मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि लगातार झारखंड के महानायकों की प्रतिमा खंडित की जा रही है. सरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कर्रवाई करे, नहीं तो कुरमी-कुड़मी समाज उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.