झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेंशन जयघोष महासम्मेलन का होगा आयोजन, CM हेमंत से कर्मचारियों को उम्मीद - झारखंड न्यूज

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग वर्षों से हो रही है. अब कर्मी पेंशन जयघोष सम्मेलन करने जा रहे हैं. इस सम्मेलन के लिए सीएम को आमंत्रित किया गया है. कर्मियों को सूबे के सीएम से काफी उम्मीदें हैं.

Pension Jaighosh Mahasammelan
पेंशन जयघोष महासम्मेलन का होगा आयोजन

By

Published : Jun 19, 2022, 9:55 PM IST

गिरिडीहः पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रही एनएमओपीएस अब पेंशन जयघोष महासम्मेलन करने जा रही है. 26 जून को यह कार्यक्रम होगा और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. इसकी जानकारी एनएमओपीएस की ओर से रविवार को गिरिडीह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गई.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने में जुटी राज्य सरकार

जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नई पेंशन योजना पूरी तरह से पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में लेकर लायी गयी थी. इसके अबतक के सारे परिणाम कर्मचारी की सामजिक सुरक्षा की दृष्टि से भयावह रहा है. जोनल संगठन प्रभारी इम्तियाज ने कहा कि आर्थिक बीमारी के पूर्ण विसर्जन और पुरानी पेंशन की पुनर्स्थापना के लिये राज्य से हजारों कर्मचारी और पदाधिकारी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन जयघोष महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस महाआयोजन में ना सिर्फ झारखंड के साथ साथ अन्य कई प्रदेशों से भी लोग शिरकत करेंगे.

जानकारी देते एनएमओपीएस के अधिकारी

मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन से कई बार वार्ता हो चुकी है. सीएम ने विषय की गंभीरता को समझा और सरकार बनने के बाद भी इसपर अपना साकारात्मक रुख बनाये रखा. उन्होने यह वादा किया था की साल 2004 के बाद से झारखंड में सरकारी सेवा में नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे. मुख्यमंत्री ने विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र के समापन में झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली के अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि बहुत जल्द झारखंड में पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. इस मौके पर महासंघ के अनूप कुमार सिन्हा, संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, ऋषिकांत सिंह, अवधेश कुमार, बमशंकर राय, मिथुन राज आदि लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details