गिरिडीह: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को रैली सह न्याय मार्च निकाला गया. शहर के सर्कस मैदान से निकली यह रैली विभिन्न इलाके से होकर फिर से सर्कस मैदान पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गयी. स्थायीकरण नियमावली को लेकर पारा शिक्षकों ने ये रैली निकाली थी.
पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय मार्च, 26 अगस्त से सत्ताधारी विधायक और सांसद को दिखाएंगे काला झंडा
स्थायीकरण नियमावली को लेकर गिरिडीह में पारा शिक्षकों ने रैली सह न्याय मार्च निकाला. इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि 26 अगस्त से सत्तापक्ष के विधायक और सांसद को काला झंडा दिखाएंगे.
जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि 17 जनवरी को मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सरकार और संघ के बीच लिखित वार्ता हुई थी, लेकिन अब तक नियमावली नहीं बन पाई है. 90 दिनों के अंदर नियमावली बनाकर पारा शिक्षकों को स्थायी और वेतनमान देने की बात हुई थी, लेकिन 8 महीने बाद भी सरकार अपने वादे से मुकर रही है.
ये भी पढ़ें:साइबर क्राइम पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, न्यायमूर्ती ने कहा- सजगता से ही रुकेगा साइबर क्राइम
नारायण महतो ने कहा कि 26 अगस्त से सत्तापक्ष के सभी मंत्री, सांसद और विधायक के क्षेत्र भ्रमण के दौरान काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे. इसके साथ ही गांव-गांव में जन जागरण अभियान चलाकर चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया जाएगा. जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि जब तक पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नियमावली नहीं बन जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.