झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में बकाये की मांग को लेकर पैक्स कर्मचारी आंदोलन पर, प्रभावित हो सकती है धान की खरीदी

धान खरीदी का काम करने वाले पैक्स कर्मियों के बकाया का भुगतान नहीं हुआ है. बकाया 10 वर्षों का है. ऐसे में पैक्स कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए हैं. पैक्स कर्मियों के आंदोलन से धान की खरीद प्रभावित हो सकती है.

pacs employees on strike for arrears in giridih
पैक्स कर्मचारी आंदोलन पर

By

Published : Dec 15, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 12:34 PM IST

गिरिडीहः एक तरफ आज से धान क्रय का कार्य शुरू होना है. इसके लिए 13 प्रखंडों के 50 पैक्स केंद्रों का चयन भी कर लिया गया है. जिला अनुश्रवण समिति से चयनित केंद्रों पर धान की क्रय से संबंधित कार्यों का लेखा संधारण और किसानों के भुगतान के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. दूसरी तरफ बकाया कमीशन का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर पैक्स कर्मचारी आंदोलन पर चले गए हैं. जिला पैक्स संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है. धरना में बैठे कर्मी काफी आक्रोश में हैं. इनका कहना है कि मांगे पूरी होने तक बेमियादी धरना चलेगा. लगभग डेढ़ सौ कर्मी धरना पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा

20 करोड़ का है बकाया

आंदोलनरत कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2011 से 2020-21 तक विभिन्न पैक्सों ने किसानों से धान की खरीदी की. इस धान खरीदी का परिवहन खर्च और कमीशन का करीब 20 करोड़ रुपया बकाया है. इसके अलावा हाई कोर्ट, रांची से पारित आदेश के आलोक लैम्पस-पैक्स कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान और स्थायीकरण करना है. इन मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

देखें पूरी खबर
ये लोग हैं आंदोलन में शामिलइस आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष केदार यादव के अलावा अभिनंदन प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह कर रहे हैं. मौके पर विवेक कुमार, कार्तिक पंडित, सुरेश राम, कालीचरण महतो, नवनीत कुमार उपाध्याय, नुनूचंद महतो, पवन कुमार, विनोद यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, अमित कुमार मिश्रा, बसंत कुमार, तालेश्वर प्रसाद महतो, जय प्रकाश पांडेय आदि मौजूद हैं.
Last Updated : Dec 15, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details