गिरिडीहः बच्चों के बीच हुए झगड़े में एक अधेड़ की जान चली गई. हत्या का आरोप मृतक के भाई, भतीजे और अन्य रिश्तेदारों पर लग रहा है. यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की है. मृतक इसी कल्याणडीह का रहनेवाला 55 वर्षीय मनोज साव था. बताया जाता है कि सोमवार को मनोज साव की नतिनी की पिटाई किष्टो साव ( मनोज के भाई ) के पुत्र रंजीत साव ने कर दी. देर शाम को यह विवाद बढ़ गया. वहीं रात लगभग 10 बजे इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया और मामला चाकूबाजी तक जा पहुंचा. यहां शराब के नशे में धुत्त मनोज साव पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में मनोज साव को चाकू से गोद दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष के किष्टो साव और किष्टो की बेटी प्रभा देवी घायल हैं.
ये भी पढ़ेंःससुर के साथ था नजदीकी संबंध, दोस्तों के साथ मिलकर महिला को दे दी मौत
बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान
गिरिडीह में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. यहां बच्चों की लड़ाई में बड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत चाकूबाजी में बदल गई और एक अधेड़ की जान चली गई.
गिरिडीह में एक की मौत
चाचा को मारने के बाद फरार हुआ भतीजा
इस घटना को लेकर मृतक मनोज की पत्नी देवयंती देवी ने कहा कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. रात में इसकी जानकारी उसने अपने पति मनोज को दी. हालांकि यह भी कहा कि सुबह बात करेंगे लेकिन इसी बीच किष्टो साव और उसके घरवालों ने हमला कर दिया. चाकू से वार कर उसके पति की हत्या कर दी गई. जबकि उसके बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाद मुख्य आरोपी रंजीत साव फरार हो गया.
Last Updated : Sep 28, 2021, 10:43 AM IST