झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Facebook पर समुदाय विशेष की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई की मांग

फेसबुक पर समुदाय विशेष की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का गिरिडीह के बगोदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसे लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात कर एक आवेदन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.

लिखा गया आवेदन

By

Published : Jun 29, 2019, 12:04 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: फेसबुक पर समुदाय विशेष की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. दूसरे समुदाय के एक शख्स के द्वारा इस तरह की कमेंट एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट पर की गई है. मामला बगोदर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

एसपी को सौंपा आवेदन
इसे लेकर यहां के विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. उन्होंने कहा है कि अभद्र टिप्पणी से हिन्दू समुदाय को ठेस पहुंची है. मामले को लेकर शुक्रवार को भाजयुमो के गिरिडीह जिलाध्यक्ष आशिष उर्फ बोर्डर के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात कर एक आवेदन सौंपा है. मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बड़ों के विवाद में बच्चे की हत्या, रिश्तेदार ने जहर खिलाकर ले ली जान

कार्रवाई की जाएगी
इसके पूर्व विहिप और बजरंग दल ने मामले को लेकर बगोदर थाना में भी एक लिखित आवेदन देकर टिप्पणी करने वाले शख्स पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पुलिस को सौंपे आवेदन के अनुसार टिप्पणी करने वाला शख्स बगोदर के हेसला का रहने वाला है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details