गिरिडीह: शहर में पुलिसकर्मी और चौकीदार की लापरवाही सामने आई है. यहां पर हत्या के आरोपी, दहेज हत्या के अलग-अलग कांडों के दो आरोपी और चोरी के एक आरोपी को बेंगाबाद से गिरिडीह आरोपियों की कमर में रस्सी बांधकर लाया जा रहा था. चारों को न्यायालय में पेश करना था लेकिन इन चारों की गिरफ्त में ढील दी गई. यह मामला गिरिडीह समाहरणालय और एसडीएम ऑफिस के सामने का है.
Jharkhand Police: अपराधियों की 'ईमानदारी' देखिए जनाब, हाथों में थी डोर फिर भी गिरफ्त से नहीं हुए फरार - गिरिडीह पुलिस की लापरवाही
पुलिस की लापरवाही के किस्से आये दिन सुनने को मिलते हैं. इसी लापरवाही के कारण कभी-कभी काफी मशक्कत से पकड़े गए अपराधी भी फरार हो जाते हैं. ऐसी ही लापरवाही गिरिडीह में देखने को मिली है. यहां हत्या और दहेज हत्या समेत अन्य मामलों में पकड़े गए चार आरोपियों की कमर में रस्सी बांधकर चौकीदार मस्त हो गया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में जाम का झाम, स्थानीय युवकों ने धनवार बीडीओ को पीटा, बीडीओ पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
काफी मशक्कत से पकड़े गए थे आरोपी
दरअसल, बेंगाबाद थाना पुलिस ने चर्चित स्कॉर्पियो ड्राइवर हत्याकांड में धर्मेंद्र कुमार सिंह को जमुई के खैरा से पकड़ा था. जबकि दहेज हत्या के मामले में बहादुरपुर के प्रवीण कुमार सिंह और दहेज हत्या के एक दूसरे मामले में पवन पंडित को सिहोडीह से पकड़ा गया था. वहीं चोरी के एक मामले में बहादुरपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को सभी चारों अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए बेंगाबाद से गिरिडीह लाया गया. हद तो यह है कि वरीय अधिकारी अभियुक्तों को चौकीदार के जिम्मे पर लगाकर कागजी कार्रवाई करने के लिए कोर्ट के अंदर चले गए. यहीं पर चौकीदार ने लापरवाही की.
लापरवाही पड़ सकती थी भारी
चौकीदार ने चारों अभियुक्तों के कमर में रस्सी बांध दी और अपने मोबाइल से चोरी के एक आरोपी की बात उसके घरवालों से करवाने लगा. लापरवाही की हद तो देखिए कमर में बंधे रस्सी को चौकीदार ने अभियुक्त को ही थमा दिया. जब यह तश्वीर कैमरे में कैद होने लगी तो चौकीदार को होश आया और रस्से को अपने हाथ में ले लिया.