झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह के नक्सल प्रभावित इलाके में पिछले दिनों धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद कारण था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में उपयोग किया गया औजार भी बरामद कर लिया गया है.

land dispute in Giridih
गिरिडीह में जमीन विवाद में सगे भाई ने की थी वृद्ध की हत्या,

By

Published : Jul 9, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 8:43 AM IST

गिरिडीहःचार दिनों पहले नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड में वृद्ध की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्याकांड मामले में वृद्ध विदेशी हेम्ब्रम के भाई केदार हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया है. केदार ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तारी की जानकारी जिले के एसपी अमित रेणू ने दी.

यह भी पढ़ेंःMurder In Giridih: गिरिडीह में पत्नी की हत्या कर रेल ट्रैक पर सो गया शख्स, ट्रेन गुजरने के बाद नशे में सुनाई वारदात की कहानी

5 जुलाई को विदेशी हेम्ब्रम की हत्या को लेकर खुखरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले की जांच का जिम्मा थाना प्रभारी सोमा उरांव ने पुलिस अवर निरीक्षक शशि सिंह को सौपा था. मामले का अनुसंधान शुरू किया गया तो जमीन विवाद का मामला सामने आया. यह भी बात सामने आयी कि हत्या मृतक के सगे भाई केदार ने की है. इसके बाद केदार को माधोपुर स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घर के पास से हत्या में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी और कपड़ा बरामद किया गया.

जानकारी देते एसपी


एसपी ने बताया कि हत्या के बाद केदार घर से भाग गया था. इसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि आरोपी वही है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी केदार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में केदार ने जमीन के हिस्से के लिए हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. केदार के अनुसार वारदात वाले दिन विदेशी अकेले ही नए घर मे सोने गया हुआ था. इसका फायदा उठाकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.

Last Updated : Jul 9, 2022, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details