गिरिडीह: धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी फरार - गिरिडीह में धारदार हथियार से महिला की हत्या
11:37 January 15
धारदार हथियार से महिला की हत्या, पति ने दिया घटना को अंजाम
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर पंचायत के अंबाटांड में एक महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी. इस घटना को महिला के पति ने अंजाम दिया है. जिसके बाद पति फरार हो गया है. मामले की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
घटना को लेकर बताया गया कि गुरुवार की रात को पति-पत्नी में मामूली विवाद हुआ था. बात बढ़ी तो महलाल ने सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और फरार हो गया. बताया गया कि मृतका के छोटे-छोटे पांच बच्चे हैं. मृतका का मायके अल्गुन्दा बताया जा रहा है. घटना को लेकर स्थानीय प्रतिनिधि लेखो मंडल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसे गांववालों ने सूचना दी कि एक महिला की हत्या कर दी गयी है. इस सूचना पर वे पहुंचे और घटना को सही पाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़े-सांसद का पीए यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार, आरोपी रांची के लालपुर का रहने वाला
कई दिनों से चल रहा था झगड़ा
इधर, जांच को पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि घटना काफी दुखद है. घरेलू झगड़ा में पति ने ही घटना को अंजाम दिया है. आरोपी पति की खोज की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच काफी दिनों से कहा सुनी होते रहने की बात सामने आई है.