गिरिडीह/जमुआ: जिले के देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. घटना से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
गिरिडीह: 24 वर्षीय विवाहिता की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या - Giridih News
गिरिडीह के देवरी थाने में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के परिजन एक दावत में गए थे. इस दौरान घर में सिर्फ महिला और उसका ससुर ही मौजूद था, घर के बाहर सो रहा था. इस दौरान शख्स घर के अंदर दाखिल हो गया. इसके बाद आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.
इस दौरान आहच पर ससुर की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप एक पड़ोसी पर लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.