झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, 15वीं वित्त की राशि को 15 दिनों में खर्च करने पर जोर - गिरिडीह समाचार

बगोदर प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मुस्ताक अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में 15 वीं वित्त की राशि को 15 दिनों के अंदर विभिन्न योजनाओं पर कैसे खर्च किया जाए इसको लेकर चर्चा हुई. वहीं, बैठक में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर भी चर्चा की गई.

Monthly meeting of Bagodar Block Panchayat Samiti
पंचायत समिति की बैठक

By

Published : Dec 13, 2020, 2:13 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मुस्ताक अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा सहित कई अधिकारी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में कल्याणकारी और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. विकास योजनाओं को गति देने और धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया. इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को देने पर जोर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुर्दों से पैसे वसूलता अस्पताल !, इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप, जानिए क्या है पूरा माजरा

प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने कहा कि बैठक में 15 वीं वित्त की राशि को 15 दिनों के अंदर विभिन्न योजनाओं के लिए खर्च किया जाए. विकास और कल्याणकारी योजनाओं में सुधार करते हुए उसे व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया. बैठक में दिल्ली में किसानों के चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा की गई. बैठक में डॉ. विनय कुमार, एमओ उमाशंकर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर महतो, मुखिया डा शशिभूषण, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार, जिप सदस्य सरिता देवी, उप प्रमुख सरिता साव, मुखिया टेकलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्यों में दिलीप रजक,अनंत सिंह, शनिचर पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details