गांडेय, गिरिडीह: विधायक सरफराज की ओर से पीड़ित परिवार को राशन मुहैया कराया गया और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया गया. मौके पर युवा नेता हसनैन आलम, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कु समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मृतक जवान के परिवार को जितनी भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए वो सारी सुविधा दिलाने के लिए वह अपने स्तर से भरपूर प्रयास करेंगे.
गिरिडीह में मृतक जवान के परिवार से मिले विधायक सरफराज अहमद, मदद का दिलाया भरोसा
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत तराजोरी पंचायत के गहिरजोर निवासी मृतक झारखंड पुलिस के जवान के परिवार की तंगहाली की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. खबर प्रकाशन के बाद गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद गहिरजोर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
परिवार के सदस्य को नौकरी और अन्य जो विभागीय सहायता मिलनी है, उसके लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जवान की मृत्यु की खबर सुनकर भी उन्होंने गिरिडीह एसपी से बात की थी, जिसके बाद एसपी ने पाकुड़ एसपी से बात कर शव को गिरिडीह भेजने में मदद की थी. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के गहिरजोर निवासी 40 वर्षीय बाबूराम हांसदा झारखंड पुलिस के जवान के रूप में पाकुड़ जिले के महेशपुर थाने में पदस्थापित थे. बीते एक अप्रैल को उनकी मौत बीमार पड़ने के कारण हो गई थी. इसके बाद परिवार के सामने तंगहाली की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
मृतक जवान के परिवार में उनकी मां, पत्नी के अलावा पांच बच्चियां और एक लड़का है. परिजनों ने बताया कि मृत्यु के पहले भी जवान को दो तीन माह का वेतन नहीं मिला था. उनकी मृत्यु के बाद परिवारवालों के सामने खाने के लाले पड़ गए थे. पूरा परिवार जंगल से पत्ते चुनकर उसकी पत्तल बनाकर बेचते हैं, तब जाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो पाता है. परिवार की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है.