झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सूरत से बरामद हुईं गिरिडीह की लापता छात्राएं, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भी दबोचा गया - झारखंड की ताजा खबरें

गिरिडीह की मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीते 18 दिसंबर से लापता दो नाबालिग छात्राओं को गुजरात के सूरत से बरामद कर लिया है. साथ ही मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उसी गांव के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Giridih Police, Mufassil Police Station Giridih, latest news of Jharkhand, crime in Giridih, crime in jharkhand, गिरिडीह पुलिस, मुफस्सिल थाना गिरिडीह, झारखंड की ताजा खबरें, गिरिडीह में अपराध
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 3, 2020, 8:06 AM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीते 18 दिसंबर से लापता दो नाबालिग छात्राओं को गुजरात के सूरत से बरामद कर लिया है. इस मामले में दोनों छात्राओं के अपहरण करने के आरोप में जमुआ के एक युवक संजय दास को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

सूरत से बरामद
बताया जाता है कि 18 दिसंबर को दो छात्रा स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इस मामले में एक छात्रा के पिता ने 19 दिसंबर को थाना में शिकायत की थी. शिकायत के बाद से थाना प्रभारी आरएम ठाकुर और कांड के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार छानबीन में जुटे हुए थे. इस बीच पता चला कि दोनों छात्रा को सूरत ले जाया गया है. इसके बाद टीम सूरत गई और छात्राओं को बरामद करते हुए थाना लाया गया. इस मामले के आरोपी को भी सूरत से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने छात्रा की बरामदगी और आरोपी को जेल भेजने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-चुनाव के बाद पहली बार आमने सामने हुए रघुवर-सरयू, नहीं हुई बात, मुस्कुराहट के पीछे दिखी कड़वाहट

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गया जेल
इधर, मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. मामले में उसी गांव के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला 31 दिसंबर की रात का है.

ये भी पढ़ें- पलामू: हेमंत सोरेन का लगा विवादित पोस्टर, जेएमएम नेता पर कार्रवाई की तैयारी

त्वरित कार्रवाई
दरअसल, गांव की लड़की अपने घर के बाहर नव वर्ष का जश्न मना रही थी. इस दौरान उसी के मोहल्ले का एक युवक पहुंचा और उसे खींचकर एक बगीचे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना को लेकर पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details