गिरीडीहःबेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली पर्यटन स्थल घूमने गए प्रेमी-प्रेमिका के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट (Assaulted Lover Couple in Giridih) की घटना को अंजाम दिया है. प्रेमी युगल ने बेंगाबाद थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बैग और मोबाइल भी छीन लिया है.
यह भी पढ़ेंःप्रेमी ने बीच सड़क पर प्रेमिका की कर दी पिटाई, जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों खंडोली घूमने गए हुए थे. इसी दौरान पहाड़ी की तरफ जाने के दौरान कुछ बदमाशों ने घेर लिया और युवती के साथ मारपीट की. इसके साथ ही बदमाशों ने अश्लील हरकतें भी की. बदमाशों का विरोध करने पर युवक को पीटा भी. इसके बाद युवती के बैग और मोबाइल छीन कर फरार हो गये. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बदमाशों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि 29 मई को खुंटी के अड़की थाना क्षेत्र के लेंबा गांव में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी सुरेश मुंडा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. प्रेमिका के परिजनों पर प्रेमी के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया. बताया गया कि सुरेश अपने दोस्त शिवनंदन मुंडा के साथ प्रेमिका से मिलने गया. इससे पहले सुरेश ने अपनी प्रेमिका से फोन बात की थी. सुरेश जैसे ही प्रेमिका के गांव पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सुरेश बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद प्रेमिका के पिता और चाचा मिलकर शव को छुपाने की नियत से जंगल में फेंक दिया था.