गिरिडीह: जिले में सोमवार की रात डॉक्टर आदिती कश्यप के साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले में गृह सचिव और एडीजी को पत्र लिखते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
दरअसल, पीड़ित महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर क्विक रिस्पांस टीम (क्यू आर टी) के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य मंत्री ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर गिरिडीह एसपी एसके झा, सिविल सर्जन और गिरिडीह जिले के टाउन थाना प्रभारी आदिकांत महतो से बात करते हुए सारे मामले की जानकारी ली और महिला डॉक्टर का नंबर लेकर उनसे बात की. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम(क्यू आर टी) के दो जवान को तुरंत सस्पेंड करने का दिशा निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में जिला प्रशासन ने सभी आरोपियों से जवाब तलब करते हुए 2 जवान को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख