गिरिडीह: बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. चिकित्सा प्रभारी एक वेल्डिंग व्यवसायी से बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में घूस ले रहे थे. इस दौरान पूर्व सूचना के आधार पर एसीबी की टीम ने धावा बोला और डॉ कुंदन कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी धनबाद की टीम ने डॉक्टर को अपने साथ ले गयी.
एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर चिकित्सा पदाधिकारी, वेल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर से की थी घूस की मांग - medical in-charge demands bribe from welding businessman
गिरिडीह के बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल से पुलिस ने चिकित्सा पदाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, डॉक्टर ने अस्पताल के वेल्डिंग के कॉन्ट्रैक्ट के लिए व्यवसायी से बिल भुगतान के नाम पर 10 हजार रुपए घूस की मांग की थी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में गेट और खिड़की के ग्रिल लगाने के लिए व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने कॉन्ट्रैक्ट लिया था. काम पूरा हो जाने के बाद व्यवसायी अपना बकाया पेमेंट के लिए अस्पताल के चक्कर काटने पर मजबूर हो गया था. डॉक्टर कुंदन कुमार व्यवसायी को पंद्रह दिनों से टाल मटोल कर परेशान कर रहा था. जिसके बाद बिल के भुगतान के एवज में दस हजार रुपये घूस की राशि देने पर बिल भुगतान कर देने पर सहमति बनी.
व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले की सूचना एसीबी धनबाद की टीम को दी, जिसके बाद मंगलवार को घूस की पहली किस्त की राशि पांच हजार रुपये देने जितेंद्र डॉ कुंदन कुमार के पास पहुंचे. जहां पैसा देते हुए ही एसीबी की टीम आ धमकी और घूसखोर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व धनबाद एसीबी की टीम के डीएसपी समीर तिर्की कर रहे थे. जबकि साथ में इंस्पेक्टर केएन सिंह के साथ इंस्पेक्टर जुल्फिकार और अन्य कर्मी भी थे.