गिरिडीह: तिसरी थाना इलाके के बरवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि पांच व्यक्ति घायल हो गए. मृतक का नाम 50 वर्षीय रामधनी महतो है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
जमीन विवाद में हत्या
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं और जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. तिसरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि रामधनी की मौत के पहले उनका फर्द बयान लिया गया था. जिसके आधार पर पर सात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 50/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.