झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वज्रपात से एक युवक की मौत, बारिश से ढहा घर - news of Disaster Department Jharkhand

बेमौसम हुई बारिश ने गिरिडीह के सरिया इलाके में तबाही मचा दी है. बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तेज बारिश से एक खपरैल मकान ध्वस्त हो गया.

Death in thundering in giriidh, heavy rain in Giridih, weather alert in Jharkhand, गिरिडीह में वज्रपात से मौत, गिरिडीह में बारिश, झारखंड में मौसम को लेकर अलर्ट
सुरेश कोल्ह का शव और ढहा मकान

By

Published : May 10, 2020, 8:08 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बेमौसम हुई बारिश ने सरिया इलाके में तबाही मचा दी. बारिश के साथ हुई वज्रपात से जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक खपरैल मकान ध्वस्त हो गया.

युवक की मौत

बताया जाता है कि सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव में वज्रपात से सुरेश कोल्ह नाम के युवक की मौत हो गई. वह हजारीबाग जिले के गोरहर इलाके का रहने वाला था. सरिया पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-रांची समेत पूरे झारखंड में बदला मौसम, 14 मई तक सभी जिलों में बारिश और वज्रपात, अलर्ट जारी

खपरैल मकान ध्वस्त

वहीं, थाना क्षेत्र के बड़की सरिया में बारिश से एक खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि बड़की सरिया निवासी गोविंद पंडित का खपरैल मकान पूरी तरह से ढह गया. हालांकि मकान ढहने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details