गिरिडीहःबगोदर प्रखंड के ढिबरा गांव में पीने के पानी की समस्या नहीं होगी. अब जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जायेगा. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 66 लाख की लागत से योजना पूरा किया जायेगा. इस योजना के तहत आठ बोरिंग लगाया जायेगा और इस बोरिंग के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जायेगा.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में नल जल योजना की रफ्तार धीमी, सिर्फ 21 प्रतिशत लक्ष्य हुआ पूरा
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुखिया तुलसी तलवार उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि स्ट्रेक्चर वाला 7 पानी टंकी और एक सीमेंटेड पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा. स्ट्रेक्चर पानी टंकी की क्षमता 5 हजार लीटर होगा. वहीं, सिमेंटेड पानी टंकी की क्षमता 8 हजार लीटर होगा. उन्होंने बताया कि 2 सौ फीट गहरी और पौने पांच इंच चौड़ी बोरिंग की जाएगी.
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ढिबरा में तीन वार्ड है. प्रति वार्ड में दो-दो बोरिंग लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहमति से बोरिंग के लिए जगह चयनित की गई है. जि परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. साल 2024 तक नल जल योजना को पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन झारखंड में नल जल योजना की रफ्तार काफी धीमी है.