झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धूमधाम से मनी कर्पूरी ठाकुर की जयंती, विधायक ने कहा- सीएनटी में शामिल जातियों का होगा विकास

गिरिडीह में कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय नाई महासभा ने शहर के सर्कस मैदान में सभा का आयोजन किया. इस दौरान स्थानीय विधायक, मेयर समेत जिला परिषद के सदस्य शामिल रहे.

Karpoori Thakur's birth anniversary celebrated with pomp in Giridih
धूमधाम से मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की जयंती

By

Published : Jan 24, 2020, 9:07 PM IST

गिरिडीह: जननायक के तौर पर जाने जानेवाले कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इसे लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा ने शहर के सर्कस मैदान में सभा का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम को स्थानीय विधायक, मेयर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आदिवासियों के वोट से सरकार बनी और आदिवासियों की ही सुरक्षा झारखंड में नहीं: लक्ष्मण गिलुवा

गरीबों के लिए कर्पूरी ठाकुर थे मसीहा

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि शोषित, पीड़ित और अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों के लिए कर्पूरी ठाकुर मसीहा थे. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों के उत्थान के लिए सरकार कारगर कदम उठायेगी. सीएनटी में शामिल जातियों के विकास के लिए योजना बनाने पर उन्होंने बल दिया.

मेयर सुनील पासवान ने कहा कि शोषित पीड़ित समाज को लड़कर अपना हक लेना होगा. बाबा साहेब ने भी शिक्षा, संगठन और संघर्ष पर बल दिया था. जिला परिषद के उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने बच्चों को शिक्षित करने और एकजुटता की बात कही.

राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने झारखंड में केशकला बोर्ड गठन करने की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि समाज में पिछले पंक्ति में खड़े लोगों के लिए सरकार को योजना बनाने की जरूरत है.

आठ मांगों का प्रस्ताव पारित

कार्यक्रम के दौरान सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें आठ मांग शामिल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा और मंच का संचालन रामशंकर शर्मा ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रमिला मेहरा, रंजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, गणेश ठाकुर, रामप्रसाद ठाकुर, मुंशी शर्मा, नाथो ठाकुर, अजीत शर्मा, कुंज बिहारी शर्मा , सुभाष शर्मा, हीरा देवी, अंजू देवी, मनोज शर्मा, प्रकाश शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details