झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्या इसबार गिरिडीह का रण जीत पाएंगे जगरनाथ महतो, जानिए उनकी प्रोफाइल - गिरीडीह

जगरनाथ महतो एकबार फिर से जेएमएम की टिकट पर गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार उन्हें हार मिली थी, लेकिन उन्हें काफी संख्या में वोट मिले थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 12, 2019, 12:03 AM IST

रांची/हैदराबादः गिरिडीह लोकसभा सीट महागठबंधन के तहत जेएमएम के खाते में गई है. पार्टी ने यहां से एकबार फिर जगरनाथ महतो पर भरोसा जताया है. क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है. पार्टी को उम्मीद है कि इसबार वो जीत हासिल करेंगे.

देखिए पूरी रिपोर्ट

जगरनाथ महतो जेएमएम के तेज-तर्रार नेता हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. उनकी छवि जमीन से जुड़े नेता की है. उनका जन्म जनवरी 1967 में बोकारो के अलारगो में हुआ. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. झारखंड आंदोलन से उपजे नेता हैं. अपनी आंदोलनकारी छवि की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं.

साल 2000 में वो पहली बार डुमरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन वो लालचंद महतो से हार गए. 2005 में वो दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़े. इस बार उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. 2014 लोकसभा चुनाव में जेएमएम उन्हें गिरिडीह से लोकसभा का टिकट दिया. वो दूसरे स्थान पर रहे. 2014 विधानसभा चुनाव में वो फिर डुमरी से लड़े. उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details