झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाई-भतीजावाद की राजनीति से इनकार, विधायक नागेंद्र महतो ने कहा- बीजेपी ने किया चहुमुखी विकास - BJP MLA Nagendra mahto

बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में चौमुखी विकास किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाईं.

विधायक नागेंद्र महतो

By

Published : Nov 5, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है. इसके मद्देनदर ईटीवी भारत ने बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो से बातचीत की. इस दौरान विधायक ने अपने किए गए कामों को गिनाया. उनका कहना है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी काम किया है. बात फिर चाहे शिक्षा की हो या फिर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की, उनका दावा है कि हर क्षेत्र में उन्होंने जनता की भलाई के लिए काम किया है.

विधायक का इंटरव्यू

ये भी पढ़ें-हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता AJSU में शामिल, कहा- आजसू झारखंड की मिट्टी की पार्टी

विधायक का दावा पांच साल में किया लगातार काम

पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक नागेंद्र का कहना है कि जो काम पिछले 25 सालों में नहीं हुआ, वह सभी काम उनके कार्यकाल में हुआ है. विधायक कहते हैं कि पांच वर्षों के दौरान उन्होंने शिक्षा, बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क के लिए लगातार काम किये हैं. इस दौरान कई शैक्षणिक संस्थान भी क्षेत्र की जनता को मिले हैं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक बेनतीजा, नहीं हो सका उम्मीदवारों का नाम तय

भाई-भतीजावाद की राजनीति से इनकार

भाई-भतीजावाद के सवाल पर विधायक नागेंद्र महतो का कहना है कि उन्होंने जनता के लिए काम किया है. कभी भी अपने बेटे को प्रोजेक्ट नहीं दिया. विधायक भाकपा माले पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. विधायक का कहना है कि माले से पहले यहां से महेंद्र सिंह जीतते रहे थे. उनका देहांत होने के बाद पार्टी ने उनके पुत्र बिनोद सिंह को टिकट दिया क्या यह भाई-भतीजावाद नहीं है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details