झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उद्घाटन की बाट जोहते-जोहते खंडहर में तब्दील हुआ स्टेडियम, 10 साल से पड़ा है विरान - Indoor stadium

बगोदर का इकलौता इंडोर स्टेडियम उद्घाटन के अभाव में खंडहर बनता जा रहा है. बता दें कि यह स्टेडियम बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज परिसर में स्थित है. दस साल पूर्व निर्माण कार्य शुरू हुआ. निर्माण कार्य लगभग पूरा भी हो गया, लेकिन भवन को कॉलेज के हवाले नहीं किया गया.

जर्जर स्टेडियम

By

Published : Nov 24, 2019, 11:36 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर इलाके में सरकारी भवनों की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं है. लाखों-करोड़ों की लागत से भवनों का निर्माण तो हो रहा है, मगर उसकी उपयोगिता पर किसी का ध्यान नहीं. बगोदर का इकलौता इंडोर स्टेडियम की कुछ ऐसी हीं कहानी है.

देखें पूरी खबर

नहीं हो पाया उद्घाटन
बता दें कि यह स्टेडियम बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज परिसर में स्थित है. दस साल पूर्व निर्माण कार्य शुरू हुआ. निर्माण कार्य लगभग पूरा भी हो गया, लेकिन भवन को कॉलेज के हवाले नहीं किया गया. इसका उद्घाटन भी अब तक नहीं हो पाया है और इसके ऊपर लगे कंक्रीट भी उड़ गए. इतना हीं नहीं दरवाजे और खिड़की भी टूटने लगे.

ये भी पढ़ें-आम नहीं बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली, पति रह चुके हैं तीन बार विधायक

मवेशियों का बसेरा
स्टेडियम के अंदर का नजारा देखने से लगता है कि यहां मवेशियों का बसेरा रहता है. इस संबंध में कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिला परिषद की ओर से दस साल पूर्व इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था. तब छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज कर्मियों को भी खुशी हुई थी कि अब इंडोर स्टेडियम का लाभ मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

ये भी पढ़ें-ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, नदी-जंगल पार कर लोग करने जाते हैं मतदान

स्टेडियम की स्थिति जर्जर
स्टेडियम अब तक न तो कॉलेज के हवाले किया गया है और न हीं इसका उद्घाटन हुआ है. इस बीच स्टेडियम की स्थिति जर्जर होने लगी है. मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों तक पत्राचार किया गया, मगर कोई लाभ नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details