गिरिडीह: मधुबन (Madhuban) स्थित तेरहपंथी कोठी (Terahpanthi Kothi) में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज (Acharya Vishuddha Sagar Ji Maharaj) के सानिध्य में दीक्षा महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां एक साथ पांच दीक्षार्थी ने दिगम्बरत्व की दीक्षा (Digambartva initiation) ग्रहण की. इस दीक्षा कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हुआ जिसमें कार्यक्रम का स्टेज टूट कर गिर गया. इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी.
इन लोगों ने ली दीक्षा
सम्मेद शिखरजी पारसनाथ (Sammed Shikharji Parasnath) में जिन लोगों ने दीक्षा ग्रहण की है उनमें दिल्ली के 29 वर्षीय अविरल जैन (Aviral jain), मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के बह्मचारी स्वागत भैया (Swagat Bhaiya), पन्ना जिले के बृजेश भैया (brijesh bhaiya), भोपाल के संजय भैया (Sanjai Bhaiya), भिंड से अंकुश भैया (Ankush Bhiya) शामिल हैं. ये सभी कई वर्षों से ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर मधुबन में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:किसी ने लाखों का पैकेज तो किसी ने करोड़ों का व्यापार छोड़ चुन ली संन्यास की राह, रविवार को ऐसे पांच लोग बनेंगे जैन मुनि
30 लाख का पैकेज छोड़ चुके हैं आइआइटीयन अविरल
जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में 14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में दीक्षा लेने वाले कम्प्यूटर इंजीनियर अविरल जैन 30 लाख का पैकेज को छोड़कर जैन मुनि बनेंगे. बताया गया कि अविरल ने अपनी दिल्ली के दयानंद विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. यहां के बाद इन्होंने वाराणसी स्थित आइआइटी बीएचयू से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने वॉल मार्ट नामक कंपनी में 30 लाख पर नौकरी की थी.