गिरिडीहः जिले के मौसम में बदलाव हुआ है. यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. इसके साथ ही मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार की शाम हुई ओलावृष्टि के दौरान बिजली भी खूब चमकी है. अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों में मौसमी बुखार का भी भय समा गया है.
गिरिडीह: मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ ओलावृष्टि
गिरिडीह के मौसम में बदलाव हुआ है. यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. इसके बाद से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन इससे कुछ फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है.
गिरिडीह में ओलावृष्टि
जेठुआ और आम को नुकसान
भले ही इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन इससे जेठुआ फसल और आम-जामुन को नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से आम की खेती पर बुरा असर पड़ा है. वहीं कद्दू, तुरई, भिंडी की फसल को भी क्षति हुई है जबकि जिन किसानों ने गेहूं की कटाई कर फसल को खेत में ही छोड़ दिया था उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ा है.