गिरिडीहः धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के मामले में गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भंडारीडीह के मो मुसद्दीक अनफस, शास्त्रीनगर के मो इरफान अंसारी, बक्शीडीह रोड के गोलू अंसारी और न्यू रोड भंडारीडीह के मो तौकीर उस्मानी शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
धार्मिक भावना को भड़काने के आरोप में गिरिडीह पुलिस ने दिखाई तत्परता, चार गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
गिरिडीह में धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों को जेल भेजा गया है. यह मामला गिरिडीह शहर से जुड़ा है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 125/22 में आवेदक भंडारीडीह के मो अफाक नौशाद ने कहा है कि 2 जुलाई की शाम नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे. इस दौरान चारों नामजद आरोपियों के साथ साथ चार-पांच अज्ञात लोगों ने घेर लिया और गाली देते हुए धक्का देने लगे. इन आरोपियों का कहना था कि हमारे संगठन और हमलोगों का विरोध करना बंद कर दो, अन्यथा मारकर फेंक दिया जाएगा. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इन आरोपियों ने धर्म के नाम पर भी अपमानजनक टिपण्णी की है. आवेदक ने इन चारों पर धर्म के नाम पर षड्यंत्र करने, आतंक फैलाने और धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईः थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामले की जांच की गई और सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.