झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह जेलर पर फायरिंग मामलाः अमन साहू का गुर्गा गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ - झारखंड न्यूज

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने केंद्रीय कारा के जेलर पर फायरिंग मामले में एक अपराधी को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि उसका ताल्लुक अमन साहू गिरोह से है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ जानकारी देने से परहेज कर रही है.

Giridih police arrested a criminal
Giridih police arrested a criminal

By

Published : Jul 24, 2022, 10:29 PM IST

गिरिडीहः केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार को मारने की कोशिश के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए व्यक्ति कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा बताया जा रहा है. इस अपराधी को देवघर से पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. अभी इस मामले पर पुलिस कुछ बता नहीं रही हैं.

अब इस कांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां बता दें कि 20 जुलाई को गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी. फायरिंग उस वक्त की गई जब प्रमोद कारा से गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. रास्ते में जेलर प्रमोद के वाहन पर तीन गोली चलायी गई. इस फायरिंग में अमन के गुर्गे का हाथ होने की बात कही जा रही थी.

इस मामले में पुलिस दो अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. चूंकि यह मामला काफी संवेदनशील था और अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी जरुरी था. ऐसे में एसपी अमित रेणू के निर्देशन में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, अवर निरीक्षक पवन कुमार लगातार छापेमारी कर रहे थे, इसी दौरान अहम सुराग हाथ लगा और रविवार की देर शाम को कांड में शामिल एक आरोपी को पकड़ा गया. जिसे पकड़ा गया है वह देवघर जिले का रहनेवाला है और हाल ही में जेल से बाहर आया था. बताया जा रहा है कि जेल में ही अमन साहू से गिरफ्तार आरोपी की दोस्ती हुई थी. इसके बाद इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details