झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध कोयला कारोबार पर गिरिडीह सांसद का एक्शन, वाहनों का निकाला हवा - Giridih MP Chandra prakash choudhary action

गिरिडीह में कोयले का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है. इसकी सूचना पर कोयले का काला कारोबार करने वालों पर गिरिडीह सांसद ने एक्शन लिया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी एरिया में कार्रवाई की और ऐसे वाहनों का हवा निकाल दिया. सांसद चंद्रप्रकाश ने इसमें प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगाया.

illegal coal business
अवैध कोयला कारोबार गिरिडीह

By

Published : Jan 21, 2022, 10:38 AM IST

बोकारो:जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह के सांसद का एक्शन दिखा. सांसद ने कोयला लदी कई गाड़ियों को अपने समर्थकों की मदद से पकड़ लिया है. इस घटना के वक्त गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी कहीं जा रहे थे. तभी पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी में सांसद ने कोयले के अवैध कारोबार पर एक्शन किया. सांसद ने गाड़ियों को अवैध कोयले समेत पकड़कर प्रशासन को आईना दिखाया.इस दौरान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने शासन एवं प्रशासन पर कोल माफिया के साथ मिलकर इस काले कारोबार करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-Murder In Palamu: पलामू में अवैध बालू उठाव के विरोध पर शख्स की हत्या, जानें पूरा मामला

दरअसल सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को जिले में कोयले के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी. इस पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी अपने समर्थकों के साथ अचानक मौके पर पहुंच गए और फिर उन्होंने न केवल अवैध कोयले से लदी कई गाड़ियों को एक के बाद एक पकड़ना शुरू किया. बल्कि उनके समर्थकों ने अवैध कोयला कारोबार में शामिल गाड़ियों की हवा भी निकाल दिया. इसके बाद इन गाड़ियों को जहां-तहां रोक दिया.

देखें पूरी खबर

सांसद की औचक छापेमारी के दौरान कई कोयला लदी गाड़ियां भागने लगीं तो समर्थकों ने पीछा भी किया. सांसद चंद प्रकाश चौधरी ने आरोप लगाया है कि कोल माफिया झारखंड को लूट रहे हैं और इसका विरोध करने वाले लोगों को जान से हाथ धोने की धमकी भी दे रहे हैं. सांसद का आरोप है कि झारखंड की संपदा की लूट में शासन प्रशासन के लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और अवैध कमाई के हिस्सेदार भी हैं. सांसद ने चेतावनी दी है कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम को चलने नहीं देंगे और वह खुद अपने समर्थकों के साथ छापा मारकर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details