बगोदर, गिरिडीह: बगोदर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा माले नेता संतोष रजक की कार पर शुक्रवार को रात में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है (Firing on former Mukiya car). माहुरी स्थित उनके घर के पास कार खड़ी थी. गोलीबारी की घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना स्थल पर खोखा भी पड़ा हुआ मिला है. .
पूर्व मुखिया की कार पर अपराधियों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
भाकपा माले नेता संतोष रजक की कार पर शुक्रवार को रात में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है (Firing on former Mukiya car). हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पूर्व मुखिया की पत्नी सविता देवी वर्तमान में जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत की मुखिया है. हालांकि जिस समय कार पर गोलीबारी की गई उस समय कार में कोई नहीं था और कार घर के पास खड़ी थी. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर खोखा भी पड़ा हुआ मिला है. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान और धर पकड़ के लिए पुलिस जुटी हुई है.
पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि वे क्षेत्र से लौटे थे और घर के पास कार को खड़ा कर घर में थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने की चुनौती दे रहे थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा कहा जा रहा था कि तुम भाकपा माले के बड़ा नेता बन गए हो तुम्हें सबक सिखा देंगे. जब वे घर से बाहर नहीं निकले तब अपराधियों ने उनकी कार में फायरिंग कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 5 राउंड फायर किया. संतोष रजक ने बताया कि पहले किसी ने मोबाइल फोन पर धमकी भी दी थी. जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई गई है. वे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ क्षेत्र में दौरा भी कर रहे थे. इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और उनके शुभचिंतक उनके घर पहुंचे हुए थे.