गिरिडीह: सदर अंचल के राजस्व उप निरीक्षक त्रिभुवन यादव ने सरकारी राशि की छिनतई, कागजात फाड़ने और रिवाल्वर सटाकर एलपीसी बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर बुधवार को पचंबा थाना में शिकायत भी की है. शिकायत में करहरबारी के संजीत कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार गुप्ता और महेशलुंडी के श्यामाकांत स्वर्णकार पर यह आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: जेल में बंद फादर स्टेन स्वामी की रिहाई की मांग, कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने किया प्रदर्शन
क्या है मामला
दरअसल, पचंबा थाना को दिए शिकायत में राजस्व उप निरीक्षक त्रिभुवन यादव ने कहा कि 22 मई की सुबह 10:30 बजे अंचल कार्यालय से करहरबारी निवासी शैलेंद्र कुमार गुप्ता का एलपीसी आवेदन जांच के लिए गया था. यहां जांच में यह बात साफ हुआ कि जिस जमीन को लेकर शैलेंद्र एलपीसी मांग रहे हैं वह विवादित है. ऐसे में उन्होंने शैलेंद्र को एलपीसी निर्गत नहीं करने की बात कही और वापस लौटने लगे. इसी क्रम में बक्शीडीह डैम के पास पहले से घात लगाए बैठे संजीत, शैलेंद्र और श्यामा ने उन्हें जबरन रोक लिया. रुकते ही इनलोगों ने गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद श्याम ने रिवाल्वर सटा दिया और जान से मार देने की धमकी दी. यहां पर तीनों ने उन्हें मारा और सरकारी कागजात के साथ 15 हजार 5 सौ रुपये छीन लिए.
जुर्माना की थी राशि
त्रिभुवन ने अपने आवेदन में कहा कि जिस रकम की छिनतई उसके साथ कि गई है वह रकम सरकारी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों से काटे गए चालान की राशि की ही छिनतई हुई है.
लगातार दे रहा है धमकी
त्रिभुवन ने यह भी कहा है कि श्यामा व संजीत भिन्न भिन्न नंबरों से फोन कर धमकी दे रहे हैं. वे थाने में किए गए शिकायत को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. बुधवार को भी विभिन्न माध्यम से उनपर दबाव बनाया गया. गुरुवार की सुबह भी कुछ लोगों को भेजकर दबाव बनाया गया. इधर, पचम्बा पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.