झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कार के नीचे फेंका पटाखा, CO ने किया विरोध तो दुकानदार ने कर दी मारपीट

गिरिडीह में पटाखा फोड़ने पर विवाद हो गया. यहां एक दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंचलाधिकारी के साथ मारपीट कर दी. अब पिटाई करने का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.

fight with circle officer  in giridih
गिरिडीह में अंचल अधिकारी से मारपीट

By

Published : Nov 5, 2021, 10:03 AM IST

गिरिडीहः शहर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सदर अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद के साथ मारपीट कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने दुकानदार, उसके दोस्त और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला डीडीसी आवास से चंद कदम की दूरी पर घटित हुआ है.

ये भी पढ़ेंःचतरा में युवक जला रहे थे पटाखा, जल गया घर

ऐसे बढ़ा विवाद
बताया जाता है कि डीडीसी आवास से आगे मधुबन वेजिज की तरफ बढ़ने पर बीच में SUGAR N ICE नामक बेकरी की दुकान है. दीपावली की रात को इस दुकान का मालिक अपने दोस्त के साथ पटाखा फोड़ रहा था. पटाखा को सड़क पर फेंका जा रहा था. इसी दौरान सदर अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद अस्पताल में भर्ती अपने पिता से मिलकर अपने परिवार के साथ कार पर सवार होकर गुजर रहे थे. पटाखा सीओ की कार के नीचे भी फेंका गया. इसका विरोध सीओ ने किया और दुकानदार को ऐसा नहीं करने की सलाह दी. बताया जाता है कि इस बात को लेकर दुकानदार और उसके दोस्त नाराज हो गए. पहले सीओ के साथ बदतमीजी की उसके बाद मारपीट की गई.

सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस

इधर मारपीट की इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी तुरंत ही पहुंचे. मारपीट करने के आरोपी दुकानदार और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ सूचना पर डीएसपी वन संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम भी पहुंचे. अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली.

तीन गिरफ्तार
इधर घटना में गिरफ्तार विश्वजीत कुमार बलसिया, किसलय कुमार व एक अन्य युवक को जेल भेजने की तैयारी की गई है. थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि अंचलाधिकारी के आवेदन ओर एफआईआर दर्ज कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details