गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के मैग्जिनिया में दो पक्ष में जमकर भिंड़त हो गई. यहां पथराव हुआ तो चार पहिया, दो पहिया वाहन में तोड़फोड़ भी की गई. मारपीट की इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें चोट लगी है उनमें बरमसिया के पिंटू यादव, भोलू सिंह, पांडेयडीह के चंदन बहादुर और मनीष शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला:डीजे पर बज रहे होली के गीत और डांस के दौरान विवाद बढ़ गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात मैग्जिनिया मोड़ पर अवस्थित एक दुकान के पास डीजे पर लोग डांस कर रहे थे. इस बीच पांडेयडीह का चंदन कार लेकर अपने ससुराल जा रहा था. कार को रोक लिया गया इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. कार चालक के समर्थक भी अलग अलग मोहल्ला से आ पहुंचे. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. यहां पथराव भी हुआ. घायल चंदन के पक्ष का कहना है कि डांसस्थल पर मारपीट के बाद दर्जनों लोग उसके ससुराल पर आ पहुंचे घरवालों को जबरन रंग लगाया और यहीं पर कार और बाइक में तोड़फोड़ की. घायल पक्ष का कहना है कि मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि कार चालक ने धक्का मार दिया जिसके बाद बहस हुई तो बाहर से लोगों को बुलाया गया और मारपीट हुई. कहा कि फायरिंग का आरोप गलत है.
मामूली विवाद में भिड़ गए दो पक्ष, जमकर मारपीट, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त - गिरिडीह समाचार
गिरिडीह में होली की खुमारी के बीच मारपीट की घटना भी घट रही है. मामूली विवाद के बाद दो पक्ष भिड़ गए जिसके बाद पथराव भी हुआ. घटना में चार लोगों को गंभीर चोट लगी हैं. कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही थी युवकों की टोली, सिरफिरे चालक ने चढ़ा दी कार
कई हिरासत में:इधर मारपीट की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय राम दलबल के साथ पहुंचे. घटना में घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. गिरिडीह पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कि जा रही है.
गिरते ही महिला की मौत:दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना इलाके के बंदरकुप्पी में गिरने से महिला की मौत हो गई. मृतका स्थानीय विजय हजाम की पत्नी गुड़िया देवी थी. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया जाता है कि शाम को महिला अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में शव को लेकर परिजन वापस घर लौटे और पड़ोसी के घर के सामने शव को रखकर हंगामा करने लगे. मृतका के घरवालों का कहना था कि पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था और इस विवाद में कई दिनों पूर्व गुड़िया को घायल कर दिया गया था. गुड़िया का इलाज चल रहा था लेकिन पूर्व में हमला से लगे चोट के कारण ही उसकी मौत हो गई. इधर मौत व हंगामा की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनय राम पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.