गिरिडीह: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के जूनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. जेई का शव पचंबा थाना इलाके के 28 नंबर भंडारीडीह में स्थित किराए के कमरे में मिला है. घटना की सूचना के बाद डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले को लेकर डीएसपी ने पड़ोसियों से पूछताछ की.
अंदर से खुला था दरवाजा
इधर, बताया गया कि मृतक जावेद आलम अंसारी गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे. धनबाद जिला के रहनेवाले मृतक किराए के कमरे में रहता था. इस घटना के संदर्भ में गावां के पिहरा गांव की रहनेवाली जैनब खातून ने बताया कि वह मनरेगा के काम के लिए कनीय अभियंता के आवास पर गई थी. जब वह जेई के घर पर पहुंची और दरवाजे को ठकठकाई तो दरवाजा खुल गया. जब अंदर गयी तो देखी की जेई जमीन पर गिरा पड़ा है. इसकी सूचना पड़ोसियों को दी.