झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नहीं थम रहा 'गजराज' का आतंक, महिला और बच्ची को उतारा मौत के घाट - झारखंड समाचार

गिरिडीह में हाथियों के झुंड ने दो लोगों को कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासन की तरफ से मुआवजा दिया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 16, 2019, 10:20 AM IST

बगोदर/गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के केंझिया गांव में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला. मृतकों में एक महिला और एक बच्ची शामिल है.

देखें पूरी खबर

घटना सोमवार की है जहां हाथियों ने केंझिया निवासी मल्होर समुदाय के धर्मेन्द्र लाल पहाड़िया के दस वर्षीय बेटी मेहथी कुमारी और मुंशी मांझी की 55 वर्षीय पत्नी तूलिया देवी को कुचल दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इसके अलावा हाथियों ने मुंशी मांझी और बसवा मोसोमात के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, मौके पर पहुंचे रेंजर अभय कुमार सिन्हा ने मृतक के आश्रितों को फिलहाल मुआवए के रूप में 50-50 हजार रूपए दिया.

ये भी पढ़ें-दो सगे भाइयों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, अब जेल में गुजारनी होगी पूरी जिंदगी

इस घटना पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा. बता दें कि रात में गांव में हाथियों का झुंड पहुंचा था. झुंड में चार हाथी थे, हाथियों ने झुग्गी-झोपड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया और अनाज भी चट कर गए.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पहुंचे एवं घटना का जाएजा लिया. उन्होंने घटना को दुखद बताया, मौके पर वन विभाग के रेंजर सहित बगोदर पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे हुए थे. प्रशासन ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details