गिरिडीह: चक्रवात तूफान हिका के कारण जिले में बुधवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले की प्रमुख नदियों बराकर और उसरी के साथ-साथ अन्य छोटी नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है.
दिहाड़ी मजदूर प्रभावित
वहीं, बारिश के कारण सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. इधर, दुर्गापूजा का बाजार भी प्रभावित हुआ है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं.