झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: हिका तूफान से इलाके में भारी बारिश, जन जीवन बुरी तरह से हुआ प्रभावित - damage to crops due to rain

गिरिडीह में भी अब चक्रवात तूफान हिका का असर देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है. जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

चक्रवात तूफान हिका का असर

By

Published : Sep 28, 2019, 1:34 PM IST

गिरिडीह: चक्रवात तूफान हिका के कारण जिले में बुधवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले की प्रमुख नदियों बराकर और उसरी के साथ-साथ अन्य छोटी नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है.

देखें पूरी खबर


दिहाड़ी मजदूर प्रभावित
वहीं, बारिश के कारण सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. इधर, दुर्गापूजा का बाजार भी प्रभावित हुआ है. दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

ये भी देखें- गिरिडीह: स्कॉर्पियो से आए चार अपराधियों ने लूटा टेम्पो, 3 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा


स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश ने काफी घरों को ध्वस्त कर दिया है. लोगों को आने-जाने में भी असुविधा हो रही है. यही नहीं वह अपनी रोजमर्रा का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details