झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

25 लाख रुपए ठग झोलाछाप डॉक्टर फरार, कर्ज और लोन के नाम पर लिया था पैसे - गिरिडीह बगोदर थाना की खबरें

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र का एक झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों से 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. ग्रामीणों से कर्ज और लोन के रूप में डॉक्टर ने रुपए ले रखा था. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

doctor absconding with Rs 25 lakh in giridih, neews of Giridih Bagodar Police Station, crime news of giridih, गिरिडीह में 25 लाख रुपए ठग कर डॉक्टर फरार, गिरिडीह बगोदर थाना की खबरें, गिरिडीह में अपराध की खबरें
पीड़ित महिलाएं

By

Published : Sep 23, 2020, 2:41 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर ने ग्रामीणों से कर्ज और लोन का लगभग 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. फरार डॉक्टर देवव्रत मल्लिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और मंझलाडीह में किराए के मकान पर रहकर प्रैक्टिस करता था. सोमवार को वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ फरार हो गया है. इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. मकान मालिक को भी डॉक्टर ने नहीं बख्शा है. उनसे भी चार लाख रुपए नकद कर्ज ले रखा था. डॉक्टर के फरार होने की सूचना के बाद डॉक्टर के दवाखाना के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

देखें पूरी खबर

लोन और कर्ज लेकर फरार

फरार डॉक्टर बगोदर के मंझलाडीह में चांदसी आयुर्वेदिक दवाखाना संचालित करता था. डॉक्टर को कर्ज और लोन देने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं और सभी मंझलाडीह आसपास के रहने वाले हैं. ग्रामीणों के अनुसार, डाक्टर नर्सिंग होम खोलने का झांसा देकर कई महिला समूहों से लोन और कर्ज लेकर फरार हो गया है. देवव्रत नाम का झोलाछाप डॉक्टर लगभग 12 सालों से मंझलाडीह में रहकर चांदसी आयुर्वेदिक दवाखाना संचालित करता आ रहा है. इसी दौरान लोगों को विश्वास में लेकर महिला समूहों से लोन, कर्ज लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर से 56 हजार की लूट, इलाज के बहाने घर बुलाए थे अपराधी

पुलिस कर रही जांच

ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर का मोबाइल भी बंद है. मकान मालिक ने बताया कि डॉक्टर देवव्रत मल्लिक बंगाल का रहने वाला है और यहां 12 सालों से किराए पर रह रहा था. सभी ने मंगलवार शाम मामले की लिखित शिकायत बगोदर थाना में की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details