बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर ने ग्रामीणों से कर्ज और लोन का लगभग 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. फरार डॉक्टर देवव्रत मल्लिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और मंझलाडीह में किराए के मकान पर रहकर प्रैक्टिस करता था. सोमवार को वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ फरार हो गया है. इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. मकान मालिक को भी डॉक्टर ने नहीं बख्शा है. उनसे भी चार लाख रुपए नकद कर्ज ले रखा था. डॉक्टर के फरार होने की सूचना के बाद डॉक्टर के दवाखाना के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
लोन और कर्ज लेकर फरार
फरार डॉक्टर बगोदर के मंझलाडीह में चांदसी आयुर्वेदिक दवाखाना संचालित करता था. डॉक्टर को कर्ज और लोन देने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं और सभी मंझलाडीह आसपास के रहने वाले हैं. ग्रामीणों के अनुसार, डाक्टर नर्सिंग होम खोलने का झांसा देकर कई महिला समूहों से लोन और कर्ज लेकर फरार हो गया है. देवव्रत नाम का झोलाछाप डॉक्टर लगभग 12 सालों से मंझलाडीह में रहकर चांदसी आयुर्वेदिक दवाखाना संचालित करता आ रहा है. इसी दौरान लोगों को विश्वास में लेकर महिला समूहों से लोन, कर्ज लेकर फरार हो गया.