गिरिडीह: धनवार प्रखंड के परसन ओपी अंतर्गत केंदुआ पंचायत के केंदुआ टोला से लापता टेकलाल साव के पुत्र पवन साव (उम्र लगभग 9 वर्ष) और पीयूष कुमार ( उम्र लगभग 7 वर्ष ) की लाश मिली है. लाश पास के कुआं में ही मिली है. ऐसे में परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.
परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुआं में लाश मिली है, उसमें बुधवार को भी झगगर डाला गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. ऐसे में उसी कुआं में लाश का मिलना बता रहा है कि दोनों बच्चों की हत्या की गयी है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.