झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: 2 सगे भाइयों की मिली लाश, हत्या की आशंका - गिरिडीह में दो लाश बरामद

गिरिडीह के केंदुआ से लापता दो मासूम सगे भाई की लाश मिली है. लाश मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश है. लोग इसे हत्या बता रहे हैं.

dead-body-recover-of-two-brothers-in-giridih
गिरिडीह में दो शव बरामद

By

Published : Nov 5, 2020, 11:00 AM IST

गिरिडीह: धनवार प्रखंड के परसन ओपी अंतर्गत केंदुआ पंचायत के केंदुआ टोला से लापता टेकलाल साव के पुत्र पवन साव (उम्र लगभग 9 वर्ष) और पीयूष कुमार ( उम्र लगभग 7 वर्ष ) की लाश मिली है. लाश पास के कुआं में ही मिली है. ऐसे में परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुआं में लाश मिली है, उसमें बुधवार को भी झगगर डाला गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. ऐसे में उसी कुआं में लाश का मिलना बता रहा है कि दोनों बच्चों की हत्या की गयी है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

बता दें कि टेकलाल साव का दोनों पुत्र मंगलवार की दोपहर नित्य क्रिया करने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. मंगलवार की रात को ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद से पुलिस की टीम इलाके में सर्च करती रही. एसपी अमित रेणू भी मौके पर पहुंचे और जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details