झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः 9 रोजगार सेवकों की डीसी ने की छुट्टी, काम में अनियमितता बरतने का है आरोप - डीसी कार्यालय

गिरिडीह में 9 रोजगार सेवक की सेवा समाप्त कर दी गयी है. सेवकों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है. यह कार्रवाई मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता की जांच के बाद की गई है.

9 रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त

By

Published : Oct 17, 2019, 1:18 PM IST

गिरिडीह: मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवकों पर विभागीय गाज गिरी है. लापरवाही बरतने वाले 9 रोजगार सेवक की सेवा समाप्त कर दी गयी है. यह कार्रवाई बीते 22 जून को मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की जांच के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की है.

ये भी पढ़ें-'बांस एंबुलेंस' के भरोसे गर्भवती महिला की जान, पहाड़ी रास्ते पर तय किया 30 किलोमीटर का कठिन सफर

जानकारी के अनुसार जिनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है, उनमें गावां प्रखंड के अमतरो पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक नकुल राम, मनोज कुमार, गदर के अनिल कुमार, सेरूवा के राम संजीवन यादव, साख के दीपेश कुमार सिन्हा, नगवां के जितेंद्र कुमार, मंझने के सुभाष गुप्ता, मालडा के दीनदयाल कुमार और खरसान के विनय कुमार शामिल हैं.

डीसी कार्यालय से जारी लेटर में कहा गया है कि 22 जून को जिला से गठित टीम ने जब इन पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना की जांच की, तो एक भी मजदूर नहीं मिले. इसे लेकर दो बार रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया गया लेकिन उनसे जवाब संतोषजनक नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details