झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: 22 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा कोविड-19 का सघन जांच अभियान, डीसी ने जारी किया निर्देश

कोविड 19 को लेकर जिले में 15 दिनों का विशेष जांच अभियान चलेगा. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने पत्र प्रेषित कर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है. डीसी ने हर दिन जांच करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.

covid-19 Test campaign will run from 22 August to 5 September
गिरिडीह में कोविड जांच

By

Published : Aug 22, 2020, 7:37 AM IST

गिरिडीह: कोविड-19 को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 22 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरे जिले में कोविड-19 का सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है.

देखिए पूरी खबर

कोविड-19 सघन जांच अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 जांच किया जाए और उनके बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भेजा जाए. मरीज के सगे संबंधियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए. इसके अन्तर्गत टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग ये चारों पैमाने पर जांच किया जाए. कोविड-19 जांच आरटीपीसीआर या ट्रूनेट या एंटीजन टेस्ट के माध्यम से होगी. इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करके भी तत्काल उनका रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा जिले के अस्पतालों में सारी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आदेश दिया है कि कोविड-19 को देखते हुए सभी अस्पतालों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें.

हेल्प डेस्क मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें
इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में खाने की गुणवत्ता की जांच करते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिले के सभी कोविड-19 अस्पतालों में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य करें. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आदेश दिया है कि कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीजों का एंटीजन टेस्ट, रैपिड टेस्ट/ट्रूनेट टेस्ट/एक्टिव केस/पॉजिटिव से सभी डाटा समय-समय पर अपडेट करते रहे. इसके अतिरिक्त कोविड-19 सघन जांच अभियान कंटेनमेंट जोन और संक्रमण वाले स्थलों को प्राथमिकता देते हुए किया जाए. डीसी ने कहा कि सघन जांच अभियान का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का कोविड-19 जांच किया जा सके. इसके अलावा उपायुक्त ने आदेश दिया है कि जांच दल का गठन करते हुए आवश्यकतानुसार कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया जाए. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पहाड़ी चीता गिरोह का एक अपराधी ढेर, 3 घायल

इसके अलावा उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत जिले के सभी होटल/ढाबा को खोल होम डिलीवरी करना है. होटल/ढाबा में लोगों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही जिले के अंदर दाखिल होने वाले सभी वाहनों/व्यक्तियों द्वारा मास्क की उपयोगिता पर ध्यान दें. कोविड-19 के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्धमोटर वाहन एक्ट के तहत उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करें.

लोगों से सहयोग की अपील
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 जांच अभियान से घबराने की जरूरत नहीं है. अपने और अपने परिवार की भलाई के लिए जांच कराना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जांच अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आकर अपनी कोविड-19 जांच कराएं और अगर कोविड-19 संक्रमित हैं तो आइसोलेट हों. जांच के क्रम में कार्यरत कर्मियों को पूरी तरह से सहयोग करें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले का कोविड-19 रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर है. जिला का रिकवरी रेट 86% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details