गिरिडीह: कोविड-19 को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 22 अगस्त से 5 सितंबर तक पूरे जिले में कोविड-19 का सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है.
कोविड-19 सघन जांच अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 जांच किया जाए और उनके बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भेजा जाए. मरीज के सगे संबंधियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए. इसके अन्तर्गत टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग ये चारों पैमाने पर जांच किया जाए. कोविड-19 जांच आरटीपीसीआर या ट्रूनेट या एंटीजन टेस्ट के माध्यम से होगी. इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करके भी तत्काल उनका रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा जिले के अस्पतालों में सारी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आदेश दिया है कि कोविड-19 को देखते हुए सभी अस्पतालों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें.
हेल्प डेस्क मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें
इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में खाने की गुणवत्ता की जांच करते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिले के सभी कोविड-19 अस्पतालों में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य करें. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आदेश दिया है कि कोविड-19 से संक्रमित सभी मरीजों का एंटीजन टेस्ट, रैपिड टेस्ट/ट्रूनेट टेस्ट/एक्टिव केस/पॉजिटिव से सभी डाटा समय-समय पर अपडेट करते रहे. इसके अतिरिक्त कोविड-19 सघन जांच अभियान कंटेनमेंट जोन और संक्रमण वाले स्थलों को प्राथमिकता देते हुए किया जाए. डीसी ने कहा कि सघन जांच अभियान का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का कोविड-19 जांच किया जा सके. इसके अलावा उपायुक्त ने आदेश दिया है कि जांच दल का गठन करते हुए आवश्यकतानुसार कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया जाए. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.