गिरिडीह: देश के जिस चौक चौराहे से आप गुजरेंगे तो पुलिस के जवान के साथ-साथ दंडाधिकारी तैनात मिलेंगे. ये सभी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए ही 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. गिरिडीह की तस्वीर भी इसी तरह की है. पुलिस अधिकारियों और जवानों का हौसला कम न हो इसे लेकर रात-रात भर एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य वरीय अधिकारी भी गश्त में दिख रहे हैं.
कोरोना संकट: लगातार ड्यूटी करने वाले अधिकारी रखें ख्याल, एसपी दे रहे सलाह - झारखंड लॉकडाउन
लॉकडाउन के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी समेत विभिन्न विभागों के कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिस तो 24 घण्टे ड्यूटी कर रही है. इस दौरान अधिकारी अपने कर्मियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रख रही है.
सलाह देते एसपी सुरेंद्र कुमार झा
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा खेती-बाड़ी कर खुद को रख रहे फिट
इस दौरान एसपी अपने कर्मियों को भी जागरूक कर रहे हैं. यह बताया जा रहा है कि किस तरह सुरक्षित होकर ड्यूटी करनी है. गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार के अहले सुबह तक एसपी इसी तरह गिरिडीह के चौक चौराहे पर पहुंचे और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों, जवानों, दंडाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजाई करते रहे.