बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बगोदर और सरिया स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है. बगोदर और सरिया के विभिन्न पंचायत सचिवालयों को जहां क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, वहीं बगोदर सीएचसी को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा
इस संबंध में बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि बगोदर और सरिया प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जबकि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी लोग महानगरों और विदेशों से आए हैं, उन्हें प्राइमरी इलाज के लिए 14 दिनों तक संबंधित पंचायत सचिवालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.