झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ाई: स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बगोदर सीएचसी को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग बगोदर और सरिया पूरी तरह से तैयार है. बगोदर और सरिया प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. वहीं बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

Bagodar Community Health Center, isolation ward giridih, Corona virus,  Awareness on corona virus, Corona in Jharkhand, covid-19, Corona virus in India, झारखंड में कोरोना, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, गिरिडीह आइसोलेशन वार्ड
बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 31, 2020, 9:54 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बगोदर और सरिया स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कमर कस कर तैयार है. बगोदर और सरिया के विभिन्न पंचायत सचिवालयों को जहां क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, वहीं बगोदर सीएचसी को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा

इस संबंध में बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि बगोदर और सरिया प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जबकि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी लोग महानगरों और विदेशों से आए हैं, उन्हें प्राइमरी इलाज के लिए 14 दिनों तक संबंधित पंचायत सचिवालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण

जांच के लिए 14 दिनों तक रखा जाएगा

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि हेल्थ डेस्क के कर्मी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय मुखिया के भी संपर्क में रहेंगे. प्रवास से आए लोगों को वहां उन्हें जांच के लिए 14 दिनों तक रखा जाएगा. इस दौरान किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ऐसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में लाया जाएगा. 48 घंटे तक उसे यहां रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details