झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महागठबंधन में सीटों का पेंच बरकरार, बंद कमरे में बाबूलाल और डॉ. अजय के बीच हुई बातचीत - लोकसभा चुनाव

झारखंड में सीटों को लेकर महागठबंधन में चल रहा विवाद अब तक थमा नहीं है. अभी भी झारखंड विकास मोर्चा तीन सीटों की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं कांग्रेस इस मामले का हल निकालने की कवायद में जुटी हुई है.

बाबूलाल मरांडी और डॉ. अजय कुमार का बयान

By

Published : Feb 13, 2019, 12:45 PM IST

गिरिडीह: झारखंड में सीटों को लेकर महागठबंधन में चल रहा विवाद अब तक थमा नहीं है. अभी भी झारखंड विकास मोर्चा तीन सीटों की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं कांग्रेस इस मामले का हल निकालने की कवायद में जुटी हुई है.

बाबूलाल मरांडी और डॉ. अजय कुमार का बयान


इसी कड़ी में बुधवार की सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार गिरिडीह स्थित जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के घर पहुंचे. चाय के बहाने पहुंचे डॉ. अजय कुमार और बाबूलाल मरांडी की बंद कमरे में बात हुई. लगभग 10 मिनट तक हुई बातचीत में सीटों के बंटवारे पर ही चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि डॉ. अजय ने मोबाइल के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से बाबूलाल की बात करवाई.


बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल ने कहा कि उनकी पार्टी जिस स्थान पर मजबूत है वहां पर उनका दावा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कोडरमा, चतरा और गोड्डा सीट की मांग कर रही है. अभी बातचीत चल रही है और जल्द मामले का हल निकल जाएगा. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details