झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JVM अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, वाहन जब्त

गिरिडीह में आचार संहिला उल्लंघन के दो मामले दर्ज किया गए है. मंगलवार को जेवीएम अल्पसंख्यक मोर्चा के वाहन पर जिला उपाध्यक्ष झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोर्चा का बोर्ड लगा हुआ था. जिसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया है.

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

By

Published : Mar 27, 2019, 3:55 AM IST

गिरिडीह: जिले में जेवीएम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. इस मामले में जिला उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी के स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

जेवीएम अल्पसंख्यक मोर्चा के खिलाफ सदर अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. सीओ के आवेदन पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने एफआईआर की पुष्टि की है.

बताया जा रहा कि मंगलवार की शाम अंचलाधिकारी के साथ वे गस्त पर थे. रात 8 बजे बरमसिया में सफेद रंग का स्कॉर्पियो (JH 10 BQ 3451) दिखा. जिसपर जिला उपाध्यक्ष झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोर्चा का बोर्ड लगा हुआ था. उक्त वाहन को पकड़ा गया और वाहन के चालक जहांगीर अंसारी से पूछताछ की गयी. इस दौरान पता चला कि वाहन सरफराज अंसारी का है.

जिनके द्वारा सक्षम पदाधिकारी से पद का बोर्ड लगाकर चलने की अनुमति नहीं ली गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 70/19 अंकित किया गया है. वहीं, वाहन को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अभी तक जिले में दो मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details