गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में सीएम रघुवर के निशाने पर महागठबंधन के साथ-साथ जेवीएम भी रहा. इस दौरान सीएम ने मिलावटी सरकार से बचने की सलाह दी और बीजेपी को वोट देने की अपील की. सीएम ने अपने संबोधन में धनवार के माले प्रत्याशी और विधायक राजकुमार यादव और निर्दलीय प्रत्याशी अनूप सोंथालिया पर भी जुबानी हमला बोला.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ः चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित दिए कई अहम जानकारी
सीएम रघुवर ने कहा कि यह चुनाव किसी को हराने, जीताने या विधायक बनाने के लिए नहीं बल्कि 2022 तक भारत और झारखंड के नवनिर्माण के सपनों को साकार करने के लिए है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले झारखंड में मात्र 38 लाख घरों में बिजली थी, 5 सालों में उसे सभी 68 लाख घरों तक पहुंचाया गया, वहीं 70 ग्रिड बनवाए गए. उन्होंने कहा अगले 3 माह में गांवों में भी शहर की तरह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी. उन्होंने घर-घर नल से जल, कौशल विकास के जरिये रोजगार को प्राथमिकता, उज्ज्वला के तहत फ्री गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड समेत कई उपलब्धियां गिनाते हुए फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए धनवार प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की.