झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: रिटायर्ड CI की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह के बोड़ो

गिरिडीह के बोड़ो में एक रिटायर्ड सर्किल इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

रिटायर्ड अंचल निरीक्षक का शव

By

Published : Sep 9, 2019, 1:59 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना इलाके के बोड़ो में रात 2:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. शख्स का नाम अली बख्श है जो रिटायर्ड सर्किल इंस्पेक्टर थे. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

देखें पूरी खबर


बताया गया कि अली बख्श दो माह पहले रिटायर्ड हुए थे और इन दिनों बोड़ो स्थित अपने घर पर ही रहते थे. जहां रविवार की रात वह अपने कमरे में सोये हुए थे. उसी समय उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. फोन पर बात करते हुए वह घर के बाहर के कमरे में गए इस बीच खिड़की की तरफ से गोली चली जो अली बख्श के सिर में जा लगी और उनकी मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी देखें- व्हाट्सएप ग्रुप में फैलाई बच्चा चोरी की अफवाह, पुलिस ने 2 एडमिन को हिरासत में लिया


घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मोहल्ले की एक महिला पर आरोप लगाया है और कहा कि सुनीता देवी से उनकी दुश्मनी थी. वह रोज मारने की धमकी दिया करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details