गिरिडीह: देवरी प्रखंड के जमडीहा पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन भवन में लगाया गया स्लैब गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गिरिडीहः निर्माणाधीन मकान का गिरा स्लैब, 8 साल के बच्चे की मौत - गिरिडीह बच्चे की मौत की खबर
गिरिडीह के देवरी प्रखंड में निर्माणाधीन भवन में लगाया गया स्लैब गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन जख्मी है.
शव
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नावाआहर गांव निवासी सुधीर राय का आठ साल का पुत्र भुदैव कुमार राय शनिवार को अपनी बहन काजल के साथ घर की छत पर खेल रहा था. इसी क्रम में अचानक छत पर बन रहे भवन के दरवाजे पर छज्जा के रूप में लगाया गया स्लैब गिर गया. इस घटना में भुदैव स्लैब के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही भुदैव की मौत हो गई. जबकि काजल दबने से बच गई लेकिन पांव जख्मी हो गया है. इधर घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.